IND vs NZ 3rd T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा टी20 खेला जाना है। इसके लिए टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंच गई है। ये सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच है। क्योंकि पिछले 2 मुकाबलों में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है। अब तीसरे टी20 में टीम इंडिया के सलामी जोड़ी में एक बदलाव हो सकता है।
गिल-किशन में से किसकी जगह मिलेगा पृथ्वी शॉ को मौका?
माना जा रहा है कि विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की प्लेइंग 11 में एंट्री होगी। इस पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी अपनी राय दी है। दरअसल, वसीम जाफर से ईएसपीएनक्रिकइंफो के एक शो पृथ्वी शॉ पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 'हां, मुझे लगता है कि इस बारे में टीम मैनेजमेंट को सोचना चाहिए, हालांकि, हमने देखा है कि मैनेजमेंट बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करता है, लेकिन शायद इस मसले पर टीम गौर करे।'
औरपढ़िए –‘आई लव यू रेचल…’ शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड पाने के बाद Usman Khwaja ने दी इमोशनल स्पीच, देखें वीडियो
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज के पिछले 2 मुकाबलों में शुभमन गिल और ईशान किशन दोनों फ्लॉप रहे हैं। गिल ने जहां दोनों मैच में 11, 7 रन बनाए हैं, जबकि ईशान किशन के बल्ले से 4 और 19 रनों की पारी निकली है। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आंकड़े उनकी टैलेंट के साथ न्याय नहीं करते। ऐसे में माना जा रहा है कि इन दोनों में से किसी एक की जगह तीसरे मैच में पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है।
तीसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें