Team India Probable Playing 11 in Guwahati T20I: असम के गुवाहाटी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20आई जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी. मेजबान टीम पहले 2 मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद फिलहाल 2-0 से आगे है. बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट में बेहतर परफॉर्मेंस करते हुए भारत सीरीज को जल्दी जीतना चाहेगा, जबकि न्यूजीलैंड मुकाबले में बने रहने के लिए भारत को हराने को बेताब होगा.
T20I में हेड टू हेड
अगर दोनों टीमों के बीच अब तक हुए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें, तो टीम इंडिया आगे चल रही है. सबसे छोटे इंटरनेशनल फॉर्मेट में 'मेन इन ब्लू' और 'ब्लैककैप्स' के बीच अब तक 27 मुकाबले हुए जिसमें भारत ने 16 और कीवी टीम ने 10 मैचेज अपने नाम किए हैं, जबकि एक मैच टाई रहा है.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
भारत बनाम न्यूजीलैंड T20I (हेड-टू-हेड रिकॉर्ड)
| वेन्यू | न्यूजीलैंड ने जीते | भारत ने जीते | टाई | नो रिजल्ट | टोटल मैच |
| न्यूजीलैंड में | 4 | 7 | 1 | 0 | 12 |
| भारत में | 4 | 9 | 0 | 0 | 13 |
| न्यूट्रल वेन्यू | 2 | 0 | 0 | 0 | 2 |
| कुल | 10 | 16 | 1 | 0 | 27 |
इस वेन्यू में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है, यहां खेले गए 4 मैचों में भारत ने सिर्फ एक जीत हासिल की है, जबकि 2 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा, इसके अलावा एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. जाहिर सी बात है कि 'मेन इन ब्लू' इस ग्राउंड पर अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें- आपको पता है… लॉरेन बेल का निकनेम ‘द शार्ड’ क्यों है? उनकी अपीयरेंस में ही छिपा है राज़
बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी टीम?
तीसरे मैच के लिए भारत कुछ अहम बदलाव कर सकता है क्योंकि वो आईसीसी टी- 20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी सबसे अच्छी प्लेइंग कॉम्बिनेशन को फाइनल करना चाहता है. मेजबान टीम के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी, जिन्हें दूसरे टी20 इंटरनेशनल में आराम दिया गया था.
टीम इंडिया में ये 2 बदलाव मुमकिन
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जसप्रीत बुमराह को गुवाहाटी में खेले जाने वाले टी-20आई मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में हर्षित राणा को बाहर होना पड़ेगा. एक और संभावित बदलाव स्पिन डिपार्टमेंट में हो सकता है. अगर वाइस कैप्टन अक्षर पटेल से रिकवर हो गए होंगे तो उन्हें मैच में वापस बुलाकर कुलदीप यादव को बेंच पर बिठा दिया जाएगा. हालांकि कुलदीप ने रायपुर में गेंद से अच्छी परफॉर्मेंस देते हुए 2 विकेट लिए थे, लेकिन वो अक्षर की तरह लोअर ऑर्डर में अच्छी बैटिंग नहीं कर पाते.
यह भी पढ़ें- आंखों के नीचे ब्लैक पैचेज… स्टीव स्मिथ आखिर कर क्या रहे हैं? ये फैशन है या कुछ और? जानिए इसके पीछे की असल वजह
भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कैप्टन), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दूबे, अक्षर पटेल (वाइस कैप्टन), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, डैरेल मिशेल, मार्क चैपमैन, मिशेल सैंटनर (कैप्टन), जैक फोक्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी