IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे 29 नवंबर सुबह 7 बजे से शुरू होगा। यह मुकाबला न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेला जाना है। जिसमें टीम इंडिया को हर हाल में जीत जरूरी होगी। क्योंकि इस सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 की बढ़त से आगे चल रही है।
सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीत लिया था, वहीं दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। जिसके बाद अब आखिरी मैच भारत के लिए सीरीज बराबर करने का आखिरी मौका है। इस मैच में टीम इंडिया मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेगी।
हुड्डा या फिर संजू? किसे मिलेगा मौका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम मैनेजमेंट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक प्लेइंग-11 पर आखिरी फैसला मैच से 1 घंटा पहले ही लिया जाएगा। स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को आजमाया जा सकता है। वहीं दीपक हुड्डा की जगह संजू सैमसन को जगह मिल सकती है। शिखर धवन और शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आएं।
संजू को ड्रॉप किए जाने से सोशल मीडिया पर हुई आलोचना
आपको बता दें कि भारत ने पहले वनडे में संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में शामिल किया था, लेकिन इससे भारत के पास पांच गेंदबाजी ऑप्शन ही थे। नतीजा हुआ कि भारत 306 रन का टारगेट भी डिफेंड नहीं कर पाई। फिर दूसरे वनडे में छठे गेंदबाज के ऑप्शन को शामिल करने के लिए सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को शामिल किया था, संजू को ड्रॉप किए जाने से टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना भी हुई है।
IND vs NZ 3rd ODI Live streaming: कहां देखें मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला ये मैच डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर फ्री में आप देख सकेंगे।
IND vs NZ 3rd ODI: ऑनलाइन कैसे देखें पूरा मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला दूसरा मैच आप अमेजन प्राइम पर लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपके पास सब्सक्रीप्शन होना जरूरी है।