IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड पूरी तरह हावी होती दिख रही है। टीम इंडिया द्वारा दिए गए 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे Finn Allen और Devon Conway क्रीज पर टिक गए हैं। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और महज 14 ओवर में बिना विकेट खोए 82 रन बनाए हैं।
Finn Allen और Devon Conway का आया तूफान
न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत करने आए Finn Allen और Devon Conway ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने मैदान पर चौकों की बारिश कर दी। दोनों एक से बढ़कर एक शॉट दिखाए और 14 ओवर में 82 रन जोड़ लिए। फिलहाल ऐलन 44 रन जबकि कॉन्वे 30 रन बनाकर नाबाद हैं। फिन ऐलन ने अपनी पारी में 7 चौके, जबकि कॉन्वे ने 5 चौके लगाए हैं।
औरपढ़िए - पाकिस्तान पहुंचते ही फंसी इंग्लैंड टीम, ‘रहस्यमयी वायरस’ के शिकार हुए 14 सदस्य, कई खिलाड़ी भी शामिल
भारत ने बनाए 219 रन
तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 47.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 219 रन बनाए हैं। अगर न्यूजीलैंड को इस सीरीज पर कब्जा करना है तो 220 रन बनाने होंगे।
वॉशिंगटन सुंदर ने बनाए 51 रन
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आए शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए। वह 22 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। सबसे बड़ी पारी वॉशिंगटन सुंदर (51) ने खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए। वहीं कप्तान शिखर धवन ने 28 रनों का योगदान दिया।
औरपढ़िए - उमरान की रफ्तार से चकमा खा गए फिन एलेन, सूर्यकुमार यादव ने आगे कूदकर लपका खतरनाक कैच, देखें वीडियोभारत (प्लेइंग इलेवन)- शिखर धवन (c), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)- फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें