Ravichandran Ashwin On Dew Factor In IND vs NZ 2nd T20I: रविचंद्रन अश्विन ने 23 जनवरी 2026 को रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशल मैच में भारत की बेखौफ बल्लेबाजी प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. हालांकि टीम इंडिया के पूर्व स्पिन ऑलराउंडर ये भी मानना था कि ओस ने दूसरी पारी में गेंदबाजों के लिए मैच को अनफेयर बनाने में बड़ा रोल अदा किया
'भारतीय गेंदबाजों के लिए अनफेयर है ओस'
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'गेम दोपहर में भी खेले जा सकते हैं. न्यूजीलैंड जैसी टीमों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि उनके पास ज्यादा गेंदबाज नहीं हैं और वो जानते हैं कि ऐसी कंडीशन में कुछ नहीं किया जा सकता. लेकिन भारत जैसी टीमों में अगर कोई खिलाड़ी 2 खेलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और तीसरे खेल में ऐसे हालात में गेंदबाजी करने आता है और रन दे बैठता है, तो उसका करियर खतरे में पड़ सकता है. ऐसी सिचुएशन में खेलना अनफेयर है.'
---विज्ञापन---
'आप ऐसे हालात से कैसे लड़ेंगे?'
अश्विन ने आगे कहा, 'आप एक गेंदबाज के तौर पर ऐसे हालातों से कैसे लड़ेंगे? हम बेहतर प्लान बना सकते हैं. अगर ओस होगी, तो कम से कम दिन में खेलें. या फिर अलग जगहों का सिलेक्शन करें. दूसरे देशों के पास हर मैदान के लिए हालात का रिकॉर्ड, विकेट कैसे रिएक्ट करे, पार स्कोर वगैरह होते हैं. हमारे पास भी ऐसे रिकॉर्ड होने चाहिए.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- आपको पता है… लॉरेन बेल का निकनेम ‘द शार्ड’ क्यों है? उनकी अपीयरेंस में ही छिपा है राज़
T20 WC में ओस का डर?
अश्विन उम्मीद करते हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 ओस से अफेक्टेड न हो और उन्होंने कहा, 'मैं सचमुच में उम्मीद करता हूं कि टी20 वर्ल्ड कप के भारत लेग के मैचेज ओस से प्रभावित न हों. अगर होंगे, तो स्किल की अहमियत कम हो जाएगी. मुझे सच में उम्मीद है कि इन मैदानों में ओस के कारक पर थोड़ी और सावधानी बरती जाए. एक बार जब ओस आ जाएगी, तो आप बहुत ज्यादा टॉप पर डिपेंडेंट होंगे. मैं नहीं चाहता कि एक मल्टीनेशन वर्ल्ड कप कुछ हद तक ओस से तय हो. स्किल को अहमियत मिलनी चाहिए.'
यह भी पढ़ें- आंखों के नीचे ब्लैक पैचेज… स्टीव स्मिथ आखिर कर क्या रहे हैं? ये फैशन है या कुछ और? जानिए इसके पीछे की असल वजह
ओस बन रही है विलेन?
इस फिक्र पर बात करते हुए अश्विन भारत के मैच विनर्स ईशान किशन (32 गेंदों पर 76) और सूर्यकुमार यादव (37 गेंदों पर 82*) की तारीफ करना नहीं भूले. उन्होंने कुलदीप यादव की भी तारीफ की कि उन्होंने गीले बॉल के बावजूद 2 विकेट लिए. टीम इंडिया की जीत से खुश होने के बावजू अश्विन ने इस बात पर जोर दिया, 'ओस खेल की खूबसूरती को मार सकता है.'