IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाना है। इस मैच का आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा जिसके लिए भारतीय टीम पहुंच गई है। वहीं इस मैच में भारत की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को मिशेल सैंटनर। भारत को अगर सीरीज में जिंदा रहना है तो ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।
क्या पृथ्वी शॉ को मिलेगी मौका ?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले मैच में टीम की ओपनिंग बेहद खराब रही थी और दोनों ही सलामी बल्लेबाज जल्द ही आउट हो गए थे जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ फैंस द्वारा पृथ्वी शॉ को खिलाने की मांग उठ रही है। ऐसे में शॉ की एंट्री होगी या नहीं इस पर संशय बना हुआ है।
औरपढ़िए –भारत और इंग्लैंड के बीच खिताबी जंग, मोबाइल और टीवी पर ऐसे देखें लाइव
ईशान किशन ने भले ही बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ी हो लेकिन वे टी20 में लगातार फ्लॉप चल रहे हैं इसके बावजूद टीम के पास विकेटकीपर के रुप में जितेश शर्मा ही है जो कि अनकैप्ड है ऐसे में इतने महत्वपूर्ण मैच में टीम किशन को ही चुनेगी। वहीं शुभमन गिल भी वनडे में सभी को हैरान कर रहे हैं लेकिन टी20 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है हालांकि हार्दिक पांड्या पहले ही क्लियर कर चुके हैं कि गिल को शॉ के उपर चुना जाएगा लेकिन मेनेजमेंट अगर लगातार सीरीज खेल रहे शुभमन गिल को रेस्ट देने का प्लान बनाता है तो पृथ्वी को मौका मिल सकता है।
क्या मुकेश कुमार को मिलेगा मौका ?
भारत की गेंदबाजी में परेशानी अर्शदीप सिंह को लेकर है। भले ही वह भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला टी20 गेंदबाज है, लेकिन वह सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला गेंदबाज भी है। टी20 विश्व कप 2022 के बाद से उन्होंने 11.10 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं। ऐसे में देखना होगा कि पिछले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद उनकी जगह मुकेश को डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं।
औरपढ़िए –सीरीज में बराबरी करने उतरेगी भारतीय टीम, घर बैठे टीवी और मोबाइल पर ऐसे देख सकेंगे लाइव