IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज माउंट मॉन्गानुई स्थित बे ओवल मैदान में खेला गया। मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं पहली बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की शतक की बदौलत 191 रनों का स्कोर बोर्ड पर रखा। जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम पत्तों की तरह बिखर गई और मात्र 126 रन ही बना पाई।
IND vs NZ 2nd T20 Live Updates: यहां देखें पल पल की अपडेट
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से दी मात
न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका, ग्लेन फिलिप्स चहल की गेंद पर क्लीन बोल्ड
वाशिंगटन सुंदर को मिली पहली सफलता, डेवोन कॉन्वे 25 रन बनाकर आउट
पहले ही ओवर में गिरा न्यूजीलैंड का विकेट, फिन एलेन शून्य रन बनाकर आउट
टीम साउदी ने ली हैट्रिक, भारत का स्कोर 190-6
सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक, भारत का स्कोर 128-3
बारिश रुकने के बाद दोबारा शुरू हुआ मैच, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन क्रीज पर मौैजूद
बारिश की वजह से रुका मैच, भारत का स्कोर 50-1
भारतीय टीम को लगा पहला झटका, ऋषभ पंत 6 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू, ऋषभ पंत और ईशान किशन क्रीज पर मौजूद
दोनों ही टीमें विश्व कप की हार को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेंगी। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड को देखकर यही लग रहा है। जहां न्यूजीलैंड ने मार्टिन गुप्टिल और ट्रेंट बोल्ट जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में नहीं रखा है। वहीं, टीम इंडिया भी नए कप्तान और युवा खिलाड़ियों के साथ इस सीरीज में उतर रही हैं। वहीं इस मैच में जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें 1-0 की बढ़त लेना चाहेगी।
IND vs NZ Head to Head in T20: भारत का पलड़ा भारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मैचों की बात करें तो भारतीय टीम को थोड़ी बढ़त हासिल हैं। दोनों के बीच अबतक कुल 21 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 11 मैच जीते हैं वहीं न्यूजीलैंड सिर्फ 9 ही मैच जीत पाई है इसके अलावा 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। वहीं आंकड़ों में भारतीय टीम का देश से बाहर भी प्रदर्शन अच्छा नजर आता हैं। भारत ने देश से बाहर 6 मैच जीते हैं जो कि बताता है कि टीम न्यूजीलैंड को उसके घर में भी हराने के काबिल हैं।