KL Rahul Fastest Century, IND vs NED: वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने वाले केएल राहुल ने रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने 64 गेंदों पर 102 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल थे। इस पारी में राहुल ने मात्र 62 गेंदों पर शतक पूरा किया और भारत के लिए खास रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने अपने ही कप्तान रोहित शर्मा को इस मामले में पीछे छोड़ा।
केएल राहुल ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
केएल राहुल का यह शतक भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक भी रहा है। इससे पहले इसी साल रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों पर शतक लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया था। पर ज्यादा दिन रोहित के नाम यह रह नहीं पाया और अब केएल राहुल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट में केएल राहुल ने अपना पहला शतक जड़ा। वहीं उनके वनडे करियर का यह 7वां शतक था।
यह भी पढ़ें:- IND vs NED: श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप में लगाया पहला शतक, सचिन-युवराज के क्लब में हुए शामिल
केएल राहुल की इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 410 रनों का विशाल स्कोर बनाया। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने दूसरी बार 400 का आंकड़ा छुआ। इससे पहले भारत ने 2007 में बरमूडा के खिलाफ 413 रन बनाए थे। इस पारी में राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 128 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल और विराट कोहली ने 51-51 रन बनाए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने भी 61 रनों की पारी खेली थी।