IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अब खत्म हो चुकी है। जहां पर सीरीज 2-2 से बराबर रह गई। इस इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन गेंद के साथ सबसे बड़े हीरो मोहम्मद सिराज रहे हैं। सिराज ने लगातार 5 टेस्ट मैच खेलकर पहले सभी को हैरान कर दिया, जिसके बाद उन्होंने आखिरी मुकाबले में तो ऐतिहासिक प्रदर्शन करके प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी जीत लिया। अब सिराज के भाई इस्माइल ने उनके फिटनेस का राज खोल दिया है।
मोहम्मद सिराज के डाइट प्लान पर बोले भाई इस्माइल
आज के समय बहुत कम ऐसे तेज गेंदबाज एक सीरीज में लगातार 5 टेस्ट मैच खेल सके। फिटनेस की समस्या तेज गेंदबाजों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे समय में मोहम्मद सिराज ने लगातार खेलकर खुद को साबित कर दिया है। सिराज को लगातार 5 टेस्ट मैच खेलते हुए देखने के बाद फैंस और दिग्गज उनका डाइट प्लान बनाना चाहते हैं। केनिंग्टन ओवल टेस्ट मैच जीतने के बाद मोहम्मद सिराज के भाई इस्माइल ने उनका डाइट प्लान बनाते हुए कहा, ‘वह जंक फूड से बचते हैं, डाइट का ध्यान रखते हैं। हैदराबाद में रहते हुए भी वह बिरयानी कम ही खाते हैं।’
---विज्ञापन---
बचपन से सिराज में थी जुनून
इस्माइल ने इंडिया टुडे को दिए अपने इंटरव्यू में भाई सिराज के बारे में बताते हुए कहा, ‘हम बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। भारत की जीत और सिराज के प्रदर्शन ने दोहरी खुशी दी। सिराज में बचपन से ही "जिगर" और जुनून था। वह टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते हुए भी ऐसा ही था। 2015 तक उन्होंने लेदर बॉल नहीं खेली थी, लेकिन उनका हार न मानने वाला रवैया हमेशा रहा। घर में 'बिलीव' का पोस्टर है, और सिराज रोनाल्डो को अपना आदर्श मानते हैं। उनकी प्रेरणा का बड़ा स्रोत रोनाल्डो हैं। विराट भैया ने सिराज को शुरू में बहुत समर्थन दिया। 2018 में जब सिराज का IPL प्रदर्शन अच्छा नहीं था, तब विराट ने उनका हौसला बढ़ाया।’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Video: जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में इमोशनल हो गए थे हेड कोच गौतम गंभीर, BCCI की पोस्ट में हुआ खुलासा