IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। विराट कोहली चोटिल हो गए हैं। नेट प्रैक्टिस के दौरान उन्हें हर्षल पटेल की गेंद ने घायल कर दिया। गेंद लगते ही वह पिच पर ही बैठ गए। जब खड़े हुए तो नॉर्मल नहीं थे। उनकी चोट कितनी गंभीर है यह अब तक साफ नहीं हुआ है।
टीम इंडिया को 10 नवंबर को टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड से भिड़ना है। मैच से पहले कोहली का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
अभीपढ़ें–IND vs ENG: सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को दो बड़े झटके, तूफानी बल्लेबाज के बाद सबसे बड़ा गेंदबाज चोटिल
रोहित शर्मा को भी लगी थी चोट
दरअसल, विराट कोहली बुधवार को नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे। तभी तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की गेंद उनकी जांघ पर लगी। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा भी मंगलवार को चोटिल हो गए थे, हालांकि उन्होंने आज कहा कि वे सेमीफाइनल के लिए पूरी तरह फिट हैं। विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे इस टी2 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन बनाकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी। अब इंग्लैंड से होने वाले सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें