नई दिल्ली: उसकी बल्लेबाजी में क्लास है...वो क्रिकेट का तूफान है...जब वो बल्लेबाजी के लिए आता है तो गेंदबाज थर-थर कांपने लगते हैं। वो अपनी बल्लेबाजी से नए कीर्तिमान गढ़ता है। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज किंग कोहली की। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए T20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में विराट कोहली ने अपनी ताबड़तोड़ और स्टाइलिश बल्लेबाजी से दर्शकों के रौंगटे खड़े कर दिए। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। कोहली ने 42 रन बनाते ही टी 20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया।
अभीपढ़ें– IND vs ENG: 172 होता टीम इंडिया का स्कोर, लेकिन चौका ठोक आउट हो गए हार्दिक पांड्या, देखें वीडियो
Virat Kohli ने बनाए ये रिकॉर्ड
विराट कोहलीटी 20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। किंग कोहली ने 115वें मैच की 107वीं ईनिंग में ये कारनामा किया। इसके साथ ही उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। किंग कोहली टी 20 वर्ल्ड कप में 1100 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी गए हैं।
उन्होंने ये आंकड़ा 27वें मैच की 25वीं ईनिंग में पार किया। कोहली का टी 20 औसत 53 से ज्यादा का है। स्ट्राइक रेट लगभग 138 का है। कोहली ने T20i में 13 बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया है। ये वही विराट हैं, जो वर्ल्ड कप से पहले करीब दो साल फॉर्म से जूझे, लेकिन उन्होंने जिस तरह से धमाकेदार कमबैक किया है उसने क्रिकेट के गलियारों में कोहराम मचा दिया है। कोहली इस मैच से पहले इस वर्ल्ड कप में तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनके नाम 64, 62 ओर 82 रन की नाबाद पारी दर्ज है। इसके साथ ही किंग कोहली ऑस्ट्रेलिया में 9 बार टी 20 में 50 प्लस स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
अभीपढ़ें– IND vs ENG: Hardik Pandya ने जड़ से उखाड़कर गेंद को कराई हवा की सैर, शॉट देख गेंदबाज भी हैरान, देखें Video
आते ही कूटना चालू
इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर कोहली उस वक्त उतरे जब टीम थोड़ी परेशानी में थी। बड़े मैच में केएल राहुल महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। दबाव बना रहे गेंदबाजों को कोहली ने आते ही कूटना चालू कर दिया। उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर डीप कवर पॉइंट की ओर करारा छक्का ठोक जता दिया कि आज वे किस मूड में आए हैं। कोहली ने ये भी बता दिया कि वे बिना रिकॉर्ड बनाए मैदान से नहीं लौटेंगे। कोहली 40 गेंदों में कुल 4 चौके और एक छक्का ठोक 50 रन की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस जॉर्डन ने आदिल रशीद के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें