IND vs ENG: भारतीय टीम तीसरे दिन पहले सेशन में अच्छा खेल रही थी। हालांकि सेशन खत्म से पहले ही ऋषभ पंत आउट हो गए। टेस्ट क्रिकेट में रन आउट होने के कारण पंत को जमकर ट्रोल भी किया गया। दिन का खेल खत्म होने के बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया है। जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि राहुल के लालच के कारण ऋषभ पंत रन आउट हो गए। इसके साथ ही उन्होंने इस पूरी घटना के बारे में बताया है।
क्यों ऋषभ पंत हो गए रन आउट
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 74 रनों पर रन आउट हो गए। जिसके बारे में बोलते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ उससे कुछ ओवर पहले बातचीत हुई थी। मैंने उससे (पंत से) कहा था कि अगर हो सका तो लंच से पहले मैं अपना शतक पूरा कर लूँगा और लंच से पहले बशीर के आखिरी ओवर में मुझे लगा कि मेरे शतक बनाने का अच्छा मौका है, लेकिन, हाँ, बदकिस्मती से मेरी गेंद सीधे फील्डर के हाथ में चली गई। यह ऐसी गेंद थी जिस पर मैं चौका लगा सकता था।’
---विज्ञापन---
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा, ‘फिर पंत चाहते थे कि मैं स्ट्राइक रोटेट करूँ और देखूँ कि क्या वह मुझे वापस स्ट्राइक पर ला सकते हैं। लेकिन, हाँ, ऐसा नहीं होना चाहिए था। उस समय रन आउट होने से मैच का रुख बदल गया। यह हम दोनों के लिए निराशाजनक था। ज़ाहिर है, कोई भी अपना विकेट ऐसे नहीं गंवाना चाहता।’
---विज्ञापन---
केएल राहुल भी हुए निराश
सेट बल्लेबाज ऋषभ पंत के आउट होने के बाद केएल राहुल ने अपना शतक पूरा किया। जिसके फौरन बाद वो शतक लगाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बारे में केएल राहुल ने कहा, ‘हाँ, निश्चित रूप से थोड़ी निराशा हुई क्योंकि चायकाल से ठीक पहले तक हम अच्छी स्थिति में थे। ज़ाहिर है, मैंने और ऋषभ ने लंबी साझेदारी की और फिर हम दोनों जल्दी-जल्दी आउट हो गए। वह लंच से ठीक पहले आउट हुए और मैं लंच के ठीक बाद।’
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल का गुस्सा देख फैंस को आई किंग कोहली की याद, 4 साल पहले भी लॉर्ड्स में मचा था बवाल