IND vs ENG: भारतीय टीम के सुपरस्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अपने बल्ले का जादू दिखाया है। पिछली 6 पारियों में रवींद्र जडेजा ने 5 अर्धशतक बनाकर टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है। इस मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन करके रवींद्र जडेजा ने इंग्लिश सरजमीं पर इतिहास रच दिया है। वो ऐसा कारनामा करने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ जडेजा ने दिग्गज की भी बराबरी कर ली है।
रवींद्र जडेजा ने रच दिया इतिहास
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा ने बल्ले के साथ इतिहास रच दिया है। मौजूदा सीरीज में जडेजा ने 5 अर्धशतक जड़ दिया है। इसी के साथ उन्होंने इंग्लिश सरजमी पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ रवींद्र जडेजा पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जिन्होंने इंग्लिश सरजमीं पर 30+ विकेट लेने के साथ ही साथ 1 हजार रन बनाए हैं। एशिया के 7 बल्लेबाजों ने 1 हजार से ज्यादा रन इंग्लिश सरजमीं पर बनाए हैं। वहीं 18 गेंदबाजों ने 30+ विकेट लिए हैं, लेकिन जडेजा एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ये दोनों कारनामा किया है। जडेजा फिलहाल बल्ले के साथ बेहतर नजर आ रहे हैं।
---विज्ञापन---
दिग्गज के साथ बराबरी पर पहुंचे जडेजा
एक टेस्ट सीरीज में नंबर 6 या उसके नीचे बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी के द्वारा सबसे ज्यादा अर्धशतक का रिकॉर्ड दिग्गज सर गैरी सोबर्स के नाम था। गैरी सोबर्स ने 5 अर्धशतक जड़े थे। अब रवींद्र जडेजा ने भी उनकी बराबरी कर ली है। आखिरी टेस्ट मैच में भी अगर जडेजा अर्धशतक बनाते हैं, तो वो इस लिस्ट में सबसे आगे निकल जाएंगे। वहीं भारत के लिए वीवीएस लक्ष्मण ने भी एक सीरीज में 5 अर्धशतक 2002 में बनाए थे। गेंद के साथ भी जडेजा ने इस मुकाबले 4 विकेट अपने नाम किया है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप 2026 से पहले एबी डिविलियर्स ने दिखाया अफ्रीकी टीम को आईना, बैक टू बैक मैचों में जड़ा ‘बवाली’ शतक