IND vs ENG: भारतीय टीम मैनचेस्टर टेस्ट में बेहद खराब गेंदबाजी कर रही है। जिसके कारण ही इंग्लैंड की टीम बड़े बढ़त की ओर बढ़ रही है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी में उम्मीद के अनुरूप नहीं कर सकी फिर गेंद के साथ भी प्रभावहीन ही नजर आई। हालांकि इस दौरान सबसे बड़ी गलती कप्तान शुभमन गिल ने की है। गिल की 2 बड़ी गलतियों ने टीम इंडिया को चौथे टेस्ट में बैकफुट पर धकेल दिया है। ऐसे में फिर से शुभमन की कप्तानी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
शुभमन गिल ने किया बड़ा ब्लंडर!
तीसरे टेस्ट मैच में युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लेकर इंग्लिश टीम को बहुत परेशान किया था। जिसके बाद भी चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में सुंदर को पहले 68 ओवरों में गेंदबाजी ही नहीं मिली। पिछले मुकाबले के सबसे अच्छे गेंदबाज को कप्तान गिल ने 68 ओवरों तक आजमाया ही नहीं। वहीं मौका मिलने पर उन्होंने अपने पांचवें ओवर में ही ओली पोप को पवेलियन भेज दिया। वहीं सातवें ओवर में हैरी ब्रूक को भी आउट कर दिया। अगर कप्तान गिल ने सुंदर को पहले गेंदबाजी का मौका दिया होता, टीम इंडिया 400 रनों पर सिर्फ 4 विकेट ही नहीं हासिल करती। सुंदर इस मुकाबले में टीम इंडिया के सबसे अच्छे गेंदबाज नजर आए हैं।
---विज्ञापन---
शार्दुल ठाकुर को भी नहीं दिया मौका
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में कप्तान शुभमन गिल ने शार्दुल ठाकुर को 2 टेस्ट मैच में मौका दिया है। दोनों ही मुकाबलों में शार्दुल से उन्होंने गिने-चुने ओवर ही गेंदबाजी कराई है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या ठाकुर बतौर बल्लेबाज इन दोनों मुकाबलों में खेले हैं? अगर कप्तान को शार्दुल की गेंदबाजी पर भरोसा नहीं है, तो उन्हें प्लेइंग 11 में ही क्यों मौका मिलता है। ठाकुर की जगह टीम मैनेजमेंट करुण नायर या अभिमन्यु ईश्वरन में से किसी एक को प्लेइंग 11 में मौका दे सकती थी।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत को दर्द में देखकर भड़के सुनील गावस्कर, ICC के इस नियम पर उठाए बड़े सवाल