IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 अब खत्म होने वाला है। जहां पर चौथे टेस्ट मैच के बाद सीरीज 2-1 से से इंग्लिश टीम की ओर झुकी हुई है। ऐसे में सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच बेहद अहम होने वाला है। जहां पर टीम इंडिया सीरीज बराबर करने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी। आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया है कि कौन से खिलाड़ी अभी फिट हैं और कितने खिलाड़ी इंजर्ड हैं।
गौतम गंभीर ने दिया फिटनेस अपडेट
मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी की इंजरी के कारण परेशान थे। नीतीश कुमार रेड्डी जहां इंजरी के कारण सीरीज से ही बाहर हो गए थे, तो वहीं अर्शदीप सिंह और आकाशदीप भी चोटिल होने के कारण चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। अब आखिरी टेस्ट मैच से पहले इसको लेकर कुछ बड़े अपडेट सामने आए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। हालांकि अर्शदीप सिंह और आकाशदीप अब फिट हो गए हैं। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि टीम के सभी गेंदबाज पूरी तरह से फिट हैं।
---विज्ञापन---
प्लेइंग 11 में हो सकता है बड़ा बदलाव
आकाशदीप और अर्शदीप सिंह के फिट होने के बाद अब भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव हो सकता है। जसप्रीत बुमराह और अंशुल कंबोज की जगह इन दोनों खिलाड़ियों को अब मौका मिल सकता है। अर्शदीप सिंह पहले चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले थे, लेकिन इंजरी के कारण वो ऐसा नहीं हो सका। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर दोनों ही आखिरी टेस्ट मैच में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: अचानक इंग्लैंड से लौटा भारतीय तेज गेंदबाज, बीच में ही छोड़ा टीम का साथ, जानिए क्या है वजह