IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद बीसीसीआई ने कई नियमों में बदलाव किया था। जिसमें एक था कि अब विदेशी दौरे पर खिलाड़ियों को परिवार नहीं जा सकेगा। इस नियम को लेकर भारतीय क्रिकेट पर बड़ा बवाल मचा था। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान चेतेश्वर पुजारा ने गौतम गंभीर का इंटरव्यू किया। जिसमें गंभीर ने बीसीसीआई के इस फैसले पर अपना रिएक्शन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के साथ भी असहमति भी जताई है।
गौतम गंभीर ने अपने बयान से सभी को चौंकाया
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान गौतम गंभीर ने पुजारा को इंटरव्यू दिया। जिसमें परिवार साथ होने को लेकर बोलते हुए गंभीर ने कहा, ‘परिवार महत्वपूर्ण हैं, लेकिन आपको एक बात समझनी होगी। आप यहाँ एक उद्देश्य के लिए हैं। यह कोई छुट्टी मनाने नहीं आए हैं। आप यहाँ एक बड़े उद्देश्य के लिए हैं। ड्रेसिंग रूम में या इस दौरे में बहुत कम लोग हैं जिन्हें देश को गौरवान्वित करने का अवसर मिलता है। इसलिए हाँ, मैं परिवारों के साथ न होने के खिलाफ नहीं हूँ।’
---विज्ञापन---
विदेशी दौरे पर परिवार की अहमियत बताते हुए गंभीर ने कहा, ‘परिवार का होना महत्वपूर्ण है, लेकिन अगर आपका ध्यान अपने देश को गौरवान्वित करने पर है और आपकी भूमिका किसी भी अन्य चीज़ से कहीं बड़ी है, और आप उस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, आप उस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो मुझे लगता है कि बाकी सब ठीक है। लेकिन मेरे लिए, वह उद्देश्य और वह लक्ष्य किसी भी अन्य चीज़ से अधिक महत्वपूर्ण है।’
---विज्ञापन---
विराट कोहली ने BCCI के नियम में बताई थी कमियां
आईपीएल 2025 के दौरान जब इस नियम को लेकर दिग्गज विराट कोहली से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘लोगों को यह समझाना बहुत मुश्किल है कि हर बार जब आपके साथ कुछ गंभीर होता है, तो अपने परिवार के पास वापस आना कितना अहम हो होता है। जबकि आप बाहर हों। मुझे नहीं लगता कि लोगों को इस बात की समझ है कि यह कितने बड़े पैमाने पर वैल्यू बढ़ाता है और मैं इस बारे में काफी निराश महसूस करता हूं क्योंकि यह उन लोगों की तरह है जिनका इस बात पर कोई नियंत्रण नहीं है कि क्या हो रहा है। उन्हें बातचीत में लाया जाता है और सबसे आगे रखा जाता है कि, 'ओह, शायद परिवार को दूर रखा जाना चाहिए।’
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘बोरिंग क्रिकेट की हुई वापसी…’, कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लिश टीम का बनाया मजाक