IND vs ENG: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया। आखिरी पारी में 32 रन बनाकर उनके पास इतिहास रचने का मौका था, लेकिन वो सिर्फ 11 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। 21 रनों से वो दिग्गज सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रह गए। हालांकि उसके बाद भी गावस्कर ने कप्तान गिल के साथ मिलकर उन्हें खास गिफ्ट दिया। इसके साथ ही उन्होंने कप्तान गिल को एक और बड़ा टास्क दे दिया है।
सुनील गावस्कर ने दिया कप्तान गिल को बड़ा टास्क
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर ने 774 रन बनाए थे, वहीं शुभमन गिल 754 रन ही बना सके। हालांकि इसके बाद भी गावस्कर कप्तान गिल से मिले। सोनी स्पोर्ट्स ने इसका वीडियो शेयर किया है। जिसमें गावस्कर ने गिल से कहा, ‘शाबाश, मुझसे आगे निकलने की उम्मीद में तुम्हारे लिए एक गिफ्ट मिला था।...लेकिन, कम से कम तुम्हारे पास अगली सीरीज में लक्ष्य रखने के लिए कुछ है। यह सिर्फ एक छोटा सा गिफ्ट है, यह 'एसजी' के शुरुआती अक्षरों वाली एक शर्ट है। मेरे लिए किसी ने बनाया था, पर मैं आपको दे रहा हूँ। आपको फिट होगा या नहीं मालूम नहीं। यह एक छोटी सी टोपी है, जिसे मैं बहुत कम लोगों को देता हूँ, मेरे हस्ताक्षर के साथ।’
---विज्ञापन---
टीम इंडिया की जीत के लिए खास काम करेंगे सुनील गावस्कर
ओवल में आज पांचवां टेस्ट मैच खत्म हो सकता है। जिसका संकेत देते हुए गावस्कर ने आज अपने लकी जैकेट पहनने का फैसला किया है। कप्तान शुभमन गिल को इसके बारे में बताते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, ‘आखिरी मूव शानदार था। एक फील्डर को वहाँ (डीप) भेजना और यॉर्कर फेंकना। मैं कल अपने लकी जैकेट पहनने जा रहा हूँ। मैंने इसे ऑस्ट्रेलिया में, पिछली बार गाबा में पहना था, मुझे यह सिर्फ इसके लिए मिली थी। मैं वह सफेद जैकेट पहनने जा रहा हूँ। शुभकामनाएँ, ईश्वर भला करे।’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: WCL 2025: पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनी दक्षिण अफ्रीका, एबी डिविलियर्स ने जड़ा एक और शतक