IND vs ENG: घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद करुण नायर को टीम इंडिया में मौका मिला। इंडिया ए के लिए दोहरा शतक जड़ने के बाद उनकी जगह प्लेइंग 11 में पक्की हो गई। जिसके बाद उन्हें टीम मैनेजमेंट ने 3 टेस्ट मैचों में मौका दिया। करुण नायर इस दौरान बुरी तरह से सभी 6 पारियों में फेल हो गए। जिसके कारण ही अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर उन्हें टीम से बाहर करने की मांग उठा रहे हैं। मांजरेकर के मुताबिक इस खिलाड़ी को नंबर 3 पर खेलने का मौका मिलना चाहिए।
संजय मांजरेकर ने युवा खिलाड़ी का किया समर्थन
पहले टेस्ट मैच में नंबर 3 पर साई सुदर्शन को मौका मिला था। जिसका जिक्र करते हुए ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा, ‘पहले टेस्ट मैच के बाद साईं सुदर्शन हमेशा मेरे नंबर 3 थे, 30 रन बनाकर उन्होंने उम्मीदें जगाई थीं और जब आपके पास सपाट पिचें हों और इंग्लैंड का सबसे कमजोर गेंदबाजी आक्रमण हो, तो आप एक युवा खिलाड़ी को खिलाना चाहते हैं, इसलिए करुण नायर को नंबर 3 पर खिलाने से मैं सहमत नहीं था, हो सकता है कि टीम प्रबंधन सिर्फ यह साबित करना चाहता हो कि हम सही घोड़े का समर्थन कर रहे थे और उसे एक और मैच देखना चाहते हैं, यह टीम प्रबंधन के साथ हो रहा है, लेकिन मैं साई सुदर्शन को नंबर 3 पर देखना चाहूंगा।’
---विज्ञापन---
मांजरेकर को मिला दीप दासगुप्ता का साथ
पूर्व भारतीय खिलाड़ी दीप दासगुप्ता ने भी संजय मांजरेकर से सहमति जताते हुए कहा, ‘प्लेइंग इलेवन में आप एक से ज़्यादा बदलाव नहीं चाहते। अगर सिर्फ़ एक ही बदलाव होगा, तो वह करुण नायर की जगह साईं सुदर्शन को शामिल करना होगा। क्योंकि करुण नायर ने कोई रन नहीं बनाया है। उसे शुरुआत तो मिली है, लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया है। मेरा यह भी मानना है कि वह क्रीज़ पर भी उतना सहज नहीं दिखता। और दूसरी बात, साईं सुदर्शन एक युवा खिलाड़ी है। अगर आप इस इंग्लैंड सीरीज में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको एक युवा खिलाड़ी पर निवेश करना चाहिए।’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, धांसू खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री