IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजरी के कारण 37 रनों पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। पंत की इंजरी बहुत गंभीर है, जिसके कारण ही वो आखिरी टेस्ट मैच से भी बाहर हो चुके हैं। हालांकि मैनचेस्टर टेस्ट मैच में उनके खेलने को लेकर सवाल अभी भी बना हुआ था। अब इस सवाल का जवाब मिल चुका है। ऋषभ पंत इंजेक्शन लेकर दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए नजर आने वाले हैं।
ऋषभ पंत दूसरे दिन करेंगे बल्लेबाजी
चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन इंजरी के बाद ऋषभ पंत ने स्कैन कराया। जहां पर उनकी चोट गंभीर नजर आ रही है। हालांकि उसके बाद भी वो मैनचेस्टर टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करना चाहता हैं। टीम इंडिया इस मुकाबले में फिलहाल मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है। बीसीसीआई ने पंत की फिटनेस पर अपडेट देते हुए बताया कि वो अब इस टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। ऐसे में वो जिम्मेदारी अब ध्रुव जुरेल को ही मिलने वाली है। हालांकि पंत दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने वाले हैं। टीम इंडिया का छठा विकेट गिरते ही पंत मैदान पर दोबारा बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
---विज्ञापन---
पंत का खेलना टीम इंडिया के लिए बेहद अहम
लॉर्ड्स टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया फिलहाल एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है। ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट मैच जीतना टीम इंडिया के लिए बेहद है। जिसके कारण ही पंत टीम इंडिया को अच्छे स्कोर तक पहुंचने के लिए बल्लेबाजी करने वाले है। अगर पंत यहां से 20 से 30 रन और बना देते हैं, तो इंग्लिश टीम पर दबाव बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा। वहीं टीम इंडिया का मनोबल भी बढ़ जाएगा। मैनचेस्टर टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान, 2 फॉर्मेट में होंगे दो अलग कप्तान