IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच से पहले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इंजरी के कारण बची हुई सीरीज से बाहर हो गए। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में उभरते हुए तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को स्क्वाड का हिस्सा बना लिया। अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कंबोज मैनचेस्टर टेस्ट मैच में अपना डेब्यू कर सकते हैं। इसी बीच भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल डेब्यू से पहले ही अंशुल को जसप्रीत बुमराह और जहीर खान के कद का गेंदबाज बता दिया है।
दिग्गज भी हुआ अंशुल कंबोज की गेंदबाजी का कायल
भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2025 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे। मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ऐश की बात में कंबोज की तारीफ करते हुए कहा, ‘अंशुल के बारे में सराहनीय बात यह है कि वह प्लानिंग को समझते हैं। मैंने कई तेज गेंदबाजों को देखा है, अगर आप उनसे प्लानिंग के बारे में पूछते हैं, तो वे बस यही कहते हैं कि वे खुद को अभिव्यक्त करना चाहते हैं और खेल का मजा लेना चाहते हैं। लेकिन अंशुल प्लानिंग को समझता है और यह भी जानता है कि मैदान के बीच में उसे कैसे लागू किया जाए। यह गुण ज्यादातर तेज गेंदबाजों में नहीं होता। ज़हीर ख़ान उनमें से एक थे। वह अद्भुत थे।’
---विज्ञापन---
अश्विन ने बताई कंबोज की खासियत
अंशुल कंबोज की तारीफ करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा, ‘हाल के दिनों में, जस्सी (बुमराह) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो योजनाओं को समझते हैं और उन्हें बखूबी अंजाम देते हैं। अंशुल भी इसी तरह के खिलाड़ी हैं। मैं स्किल की तुलना नहीं कर रहा हूँ क्योंकि स्किल एक बहुत ही अलग चीज़ है। उनकी टप्पा बहुत अच्छा है। मैंने इसे आईपीएल में देखा है। उनकी कलाई की स्थिति बहुत अच्छी है, और वह बहुत सीधी सीम लगाते हैं। वह कभी भी टप्पा नहीं छोड़ते। बुमराह और सिराज के रहते हुए, अगर आप अंशुल कंबोज को प्लेइंग 11 में शामिल कर रहे हैं, तो मैं आपको बता दूं कि यह मजबूत गेंदबाजी अटैक है।’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे करुण नायर? कप्तान शुभमन गिल ने दिया बड़ा हिंट