IND vs ENG: भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल पिछले 3 टेस्ट मैच से कर रहे हैं। जहां पर उनका अलग-अलग अंदाज देखने को मिला। पहले 2 टेस्ट मैच में गिल बतौर कप्तान शांत नजर आए तो वहीं पिछले टेस्ट मैच में उनका अलग रूप देखने को मिला। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में कप्तान गिल की आक्रामकता पूर्व भारतीय खिलाड़ी को पसंद नहीं आई है। ये खिलाड़ी भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल पर विराट कोहली की कॉपी करने का आरोप भी लगा रहा है।
भारतीय खिलाड़ी को नहीं पसंद आया गिल का आक्रामक अवतार
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल का आक्रामक अंदाज देखने को मिला। जिसके बारे में बोलते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी ने स्पोर्ट्सबूम डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे कप्तान गिल का तरीका पसंद नहीं आ रहा है। मुझे लगता है कि वह विराट की पिछली बार की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं। नतीजतन, इससे उनकी बल्लेबाजी को कोई मदद नहीं मिल रही है।’
---विज्ञापन---
मनोज तिवारी का मानना है कि आक्रामकता गिल का स्वभाव नहीं है। इस बारे में आगे तिवारी ने कहा, ‘जब से वह आईपीएल में कप्तान बने हैं, मैंने देखा है कि वह आक्रामक मानसिकता अपना रहे हैं और अंपायरों से बातचीत कर रहे हैं। यह गिल जैसा नहीं है। उन्हें उस तरह की आक्रामकता दिखाने की ज़रूरत नहीं है और न ही उन्हें कुछ साबित करने की ज़रूरत है। मैं जानता हूँ कि कप्तान को आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहिए, लेकिन इतनी आक्रामकता की ज़रूरत नहीं है। इससे आपकी ऊर्जा खत्म हो जाती है।’
---विज्ञापन---
शुभमन गिल को लॉर्ड्स में आया था गुस्सा
तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल गुस्से में अपशब्द भी बोल गए थे। जिसका जिक्र करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, ‘जब वे स्टंप के पास होते हैं तो ऑडियो में जो भाषा और शब्द आ रहे हैं, मैं उनसे खुश नहीं हूँ। आप भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह एक चलन बन गया है, क्योंकि पिछले कप्तानों ने शायद अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन इस पर नियंत्रण की ज़रूरत है। अगर आप अपशब्दों का इस्तेमाल करेंगे, तो अगली पीढ़ी उसे सीख लेगी।’
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की सिरदर्दी बनेगी 24 वर्षीय गेंदबाज के लिए वरदान! मैनचेस्टर में तय डेब्यू, बुमराह का बनेगा जोड़ीदार