IND vs ENG: भारतीय टीम के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंजरी के बावजूद मैनचेस्टर टेस्ट में बल्लेबाजी की। पंत ने जुझारू पारी खेलते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। जिसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है। इस पारी में भी ऋषभ पंत ने 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड तोड़ दिया तो वहीं वीरेंद्र सहवाग के भी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पंत ने बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर कर ही फैंस का दिल जीत लिया।
ऋषभ पंत ने रच दिया इतिहास
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। उसके बाद से टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन अब ऋषभ पंत के नाम दर्ज हैं। रोहित शर्मा ने 69 पारियों में 2716 रन बनाए थे। मैनचेस्टर टेस्ट मैच की पहली पारी में 54 रन बनाते ही पंत ने रोहित को पीछे छोड़ दिया है। एक्सीडेंट के कारण 1 साल तक नहीं खेलने के बाद भी पंत इस रेस में सबसे आगे निकल चुके हैं। पहले 4 मैचों में ऋषभ पंत ने कम के कम एक पारी में अर्धशतक का आंकड़ा जरूर पार किया है। पंत की इस पारी के कारण ही टीम इंडिया 358 रनों तक पहुंच सकी। अंत में पंत आक्रामक अंदाज में खेलने के कारण विकेट गंवा बैठे।
---विज्ञापन---
वीरेंद्र सहवाग की पंत ने की बराबरी
भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अब संयुक्त रूप से पंत के नाम हो गया है। ऋषभ पंत ने 82 पारियों में 90 छक्के जड़े हैं। वहीं दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने 178 पारियों में 90 ही छक्के जड़े थे। दूसरी पारी में अगर पंत बल्लेबाजी करने उतरते हैं, तो सहवाग को भी पीछे छोड़ सकते हैं। हालांकि इंजरी के कारण पंत अब विकेटकीपर की भूमिका में नहीं नजर आएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में पंत कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत की जगह किशन नहीं, चेन्नई के इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका! धोनी ने किया था इंग्रोर