IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में अब बहुत मुश्किल में नजर आ रही है। टीम के लिए मैनचेस्टर टेस्ट मैच में करो या मरो वाला बन गया है। इस मुकाबले में हार मिलने से सीरीज हार जाएगी। जिसके कारण ही अब भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 को और मजबूत करना चाहती है। इंजरी के कारण प्लेइंग 11 में बदलाव होना पहले से ही पक्का है। मुकाबले के 2 दिन पहले हुए अभ्यास सत्र से टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 को लेकर हिंट दे दिया है।
ऋषभ पंत को लेकर खत्म हुई चिंता
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंजर्ड होने वाले ऋषभ पंत को लेकर लगातार चर्चा चल रही थी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत बतौर बल्लेबाज चौथा टेस्ट खेल सकते हैं। हालांकि मैच के 2 दिन पहले ऋषभ ने जमकर विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस की। जिससे साफ हो गया है कि पंत अब चौथे टेस्ट मैच में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भी खेल सकते हैं। तेज गेंदबाज आकाशदीप भी ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए हैं। जिसके कारण वो प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं। अर्शदीप सिंह भी चौथे टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं है, ऐसे में रिप्लेसमेंट के तौर पर आए अंशुल कंबोज को डेब्यू करना का मौका मिल सकता है।
---विज्ञापन---
करुण नायर पर मंडरा रहा है खतरा
इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए नीतीश कुमार रेड्डी की जगह अब शार्दुल ठाकुर को दोबारा मौका दिया जा सकता है। ठाकुर पर टीम मैनेजमेंट एक बार फिर से भरोसा जता सकती है। अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर ने दोनों ने अभ्यास सत्र के दौरान काफी देर तक गेंदबाजी की और अंत में दोनों को बल्लेबाजी करने का भी मौका मिला। मैनेजमेंट का इसे बड़ा हिंट माना जा सकता है। साई सुदर्शन ने भी चौथे टेस्ट से पहले जमकर अभ्यास किया। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि करुण नायर की जगह उन्हें नंबर 3 पर खेलने का मौका दिया जा सकता है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन हैं इंग्लैंड के एकांश सिंह? जिसने टीम इंडिया के खिलाफ बल्ले से मचाया तहलका