IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में मोहम्मद सिराज ने एक कमाल की गेंद फेंकी। इस गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज Mushfiqur Rahim बोल्ड हो गए। गेंद पड़कर अंदर आई और बल्ले से टकराने के बाद स्टंप उखाड़ती हुई ले गई। बोल्ड होने के बाद बल्लेबाज भी हैरान रह गया। उधर मोहम्मद सिराज और विराट कोहली ने इस विकेट का जबरदस्त जोश के साथ जश्न मनाया।
औरपढ़िए -IND vs BAN: मेहदी हसन का तूफान देख एलन डोनाल्ड की नसों में भरा रोमांच, डगआउट में खुशी से झूमे, देखें वीडियो
इस तरह आउट हुए मुश्फिकर रहीम
दरअसल, मोहम्मद सिराज ने गेंद को गुड लेंथ पर फेंका था, जिसे कट करके मुश्फिकर रहीम सिंगल रन लेना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले से टकराई और सीधा विकेट पर जा लगी। ये पूरा वाकया 31वें ओवर की पहली गेंद पर हुआ। इस विकेट के गिरने के बाद भारत ने मैच में वापसी की।
बांग्लादेश को 40 रनों की दरकार
फिलहाल बांग्लादेश को 59 गेंद पर 40 रनों की जरूरत है। बांग्लादेश 9 विकेट गंवा चुकी है। अगर टीम इंडिया 1 विकेट और चटका देती है तो बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में 1-0 से बढ़त ले लेगी।