IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में जब बांग्लादेश बैटिंग कर रही थी तभी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं। स्लिप एरिया में फील्डिंग के दौरान उनके बाएं अंगूठे में चोट लगी। इसके बाद उन्हें एक्स-रे के लिए ढाका के एक अस्पताल ले जाया गया।
फिलहाल टीम इंडिया को जीत के लिए 42 गेंद पर 64 रनों की जरूरत है। टीम इंडिया के 7 विकेट गिर चुके हैं। क्रीज पर दीपक चाहर 9 जबकि रोहित शर्मा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस मैच में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 272 रनों का टारगेट दिया है।