IND vs BAN: टीम इंडिया से युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक ठोक इतिहास रचा है। वह भारत की तरफ से डबल सेंचुरी बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा ये कारनाम कर चुके हैं। ईशान किशन की 210 रनों की तूफानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 227 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
औरपढ़िए - IND W vs AUS W: सुपर ओवर में स्मृति मंधाना का डबल धमाका, बल्ले का मुंह खोल ठोक डाला करारा छक्का, देखें वीडियो
ईशान किशन ने किया ये खास ट्वीट
मैच के बाद ईशान ने किशन ने खास ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि 'मैं अभी जो महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता लेकिन मैं कोशिश करूंगा। मैं प्यार, संदेशों, शुभकामनाओं से अभिभूत हूं। यह एक ऐसी पारी है जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी, एक ऐसा दिन जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा, और इन पलों को मैं हमेशा अपने साथ लेकर रहूंगा। सब कुछ के लिए धन्यवाद।'
ईशान किशन ने ठोके 24 चौके, 10 छक्के
ईशान किशन ने तूफानी दोहरे शतक में कुल 10 छक्के और 24 चौके ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160.30 का रहा। ईशान किशन ने 126 बॉल में यह कारनामा किया है। उन्हें इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी दिया गया है।
चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने ईशान किशन (210) की डबल सेंचुरी और विराट कोहली (113) के 44वें वनडे शतक की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 409 रन बनाए थे, इस टारगेट के जवाब में बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में 182 रन के स्कोर पर सिमट गई।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें