नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप के 35वें मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 रन से जीत दर्ज की। बारिश ने मैच में खलल डाला और बांग्लादेश को डकवर्थ लुइस मेथड के अनुसार 16 ओवर में 151 रन का टार्गेट दे दिया गया। हालांकि बारिश से पहले बांग्लादेश 7 ओवर में 66 रन बना चुकी थी। लिटन दास शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन दोबारा मैच शुरू होने के बाद वह 60 रन बनाकर रनआउट हो गए।
अभीपढ़ें– IND vs BAN: क्या बांग्लादेश के साथ हो गई चीटिंग? शाकिब अल हसन ने दिया बड़ा बयान
बांग्लादेश की हार के बाद सोशल मीडिया पर 'चीटिंग' और 'अंपायर्स' ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, बांग्लादेश के फैंस का आरोप है कि टीम इंडिया को जिताने के लिए अंपायर्स ने जान बूझकर गीले मैदान पर मैच शुरू करवाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अंपायर्स ने कप्तान शाकिब-अल-हसन की बात को भी नजरअंदाज कर दिया। शाकिब के अंपायर्स से बात करते हुए फोटोज वायरल हो रहे हैं। हालांकि इन आरोपों के बीच बांग्लादेश के कप्तान ने चुप्पी तोड़ दी है।
क्या आपने अंपायर्स को कंवेंस करने की कोशिश की?
शाकिब से प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने पूछा कि क्या आपने ये कोशिश की कि बारिश के बाद मैच शुरू न हो? शाकिब ने इस पर कहा- क्या हमारे पास इसके अलावा कोई विकल्प था? इसके बाद रिपोर्टर ने उनसे पूछा- क्या आपने उन्हें कंवेंस करने की कोशिश की? इस पर शाकिब ने कहा- किसे? तो रिपोर्टर ने कहा- अंपायर्स और रोहित शर्मा।
अभीपढ़ें– T20 World Cup 2022: भारत की जीत के बावजूद खत्म नहीं हुआ पाकिस्तान का सफर, जानिए सेमीफाइनल के समीकरण
क्या मुझमें अंपायर्स को मनाने की क्षमता है?
शाकिब ने इस सवाल पर कहा- क्या मुझमें अंपायर्स को मनाने की क्षमता है। इस पर रिपोर्टर ने उनसे दूसरा सवाल किया। उन्होंने कहा- तो फिर आप उनसे बांग्लादेश के बारे में क्या बात कर रहे थे? शाकिब ने कहा- अब आपने सही सवाल पूछा। उन्होंने मुझे और रोहित शर्मा को बुलाया और टार्गेट के बारे में बताया। अंपायर्स ने बताया कि कितने ओवर बचे हैं, प्लेइंग रूल क्या हैं। फिर रिपोर्टर ने पूछा- क्या आपने इसे स्वीकार कर लिया? इस पर शाकिब ने चौंकते हुए कहा- जी बिलकुल। रिपोर्टर ने कहा- ब्यूटीफुल, थैंक्यू। और इस तरह शाकिब ने इस पूरे विवाद पर बोलती बंद कर दी।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें