IND vsBAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मच ढाका में शुरू हो गया है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ। पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव को ड्रॉप (Kuldeep Yadav) कर दिया गया। उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में 12 साल बाद एंट्री मिली है।
औरपढ़िए - IND vs BAN: 4 विकेट लेकर Umesh Yadav ने तोड़ी बांग्लादेश की कमर, अश्विन ने भी किया कमाल, देखें स्कोरकार्ड
कुलदीप यादव को ड्राप किए जाने के बाद फैंस का गुस्सा फूट गया। क्योंकि कुलदीप ने पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट लिए थे। बल्ले से भी उन्होंने 40 रनों का योगदान दिया था। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया था। इसके बाद भी उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया है।
वहीं टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल फिट हैं और खेल रहे हैं, जबकि जयदेव उनादकट की 12 साल बाद वापसी हुई है। वहीं, बांग्लादेश में मोमिनुल और तस्कीन की वापसी हुई है।