IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच 14 सितंबर 2022 को खेला जाएगा। दूसरे वनडे मैच में चोटिल होने के चलते कप्तान रोहित शर्मा के इसमें खेलने पर संशय बना हुआ है वहीं कप्तान के अलावा टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा भी टीम के स्कवॉड से बाहर हो सकते हैं।
ईएसपीएन क्रिक इंफों की रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ जडेजा की लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट के रूप में डेब्यू कर सकते हैं। वह रणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। वे बल्लेबाजी में भी अपना दमखम दिखाने के काबिल है। वहीं मोहम्मद शमी की जगह नवदीप सैनी को शामिल किया जा सकता है। वे भी डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के बाद 2 टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें