IND vs AUS Mohammad Kaif Praised Mohammed Shami: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को मोहाली में खेले गए पहले वनडे में मोहम्मद शमी की तूफानी गेंदबाजी का नजारा देखने को मिला। शमी ने एक-दो नहीं पूरे 5 विकेट चटकाए। उन्होंने 10 ओवर में 51 रन और 1 मेडिन ओवर फेंककर ये विकेट निकाले।
शमी ने पहले ही ओवर से आग उगली और मिचेल मार्श को 4 रन पर आउट कर अपने तेवर दिखा दिए। उसके बाद स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैट शॉर्ट और सीन एबॉट को पवेलियन का रास्ता दिखाकर ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित कर दिया। वर्ल्ड कप से पहले शमी के इस शानदार 'फाइफर' पर उन्हें दुनियाभर से प्रशंसा मिल रही है।
मोहम्मद कैफ बोले- भाई को हल्के में मत लेना
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर मोहम्मद कैफ ने तो उनके लिए बड़ी बात कही। उन्होंने X पर लिखा- मोहम्मद शमी दुनिया के सबसे कम आंके जाने वाले तेज गेंदबाज हैं। मेरे लिए वह विश्व कप हीरो है। भाई को हल्के में मत लेना। पांच विकेट लेने पर बधाई।
शमी ने उस वक्त भी बड़ी भूमिका निभाई, जब मार्कस स्टोइनिस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। शमी ने उन्हें 47वें ओवर में बोल्ड कर चलता कर दिया। यदि स्टोइनिस 50 ओवर तक खेल जाते तो ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर करने में कामयाब हो जाती, लेकिन शमी की सूझबूझ भरी गेंदबाजी ने उसे 276 रन पर रोक दिया।
ये भी पढ़ें:ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का ऐलान, विनर के साथ ये टीमें होंगी मालामाल, जानिए कितना मिलेगा पैसा
एशिया कप में सिर्फ दो मैच खेल सके शमी
बता दें कि जसप्रीत बुमराह के टीम में शामिल होने के बाद शमी को एशिया कप में सिर्फ दो मैच ही खेलने का मौका मिला था। उन्होंने नेपाल के खिलाफ 29 रन देकर 1 विकेट निकाला तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके बाद शमी ने अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जलवा दिखा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। शार्दुल ठाकुर काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में बिना विकेट लिए 78 रन लुटाए।