Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

IND vs AUS: ‘Virat Kohli को बिना शतक के देखना हैरान करने वाला’ भारतीय पूर्व कप्तान को लेकर मार्क वॉ का बड़ा बयान

IND vs AUS 3rd Test: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। वे पिछली 15 पारियों में शतक तो दूर अर्धशतक भी नहीं जड़ पाए हैं। कोहली का टेस्ट में आखिरी शतक नवंबर 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ आया था। तब से […]

IND vs AUS Virat Kohli Mark Waugh
IND vs AUS 3rd Test: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। वे पिछली 15 पारियों में शतक तो दूर अर्धशतक भी नहीं जड़ पाए हैं। कोहली का टेस्ट में आखिरी शतक नवंबर 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ आया था। तब से रेड-बॉल क्रिकेट में उनका औसत 25.70 है और उनका उच्चतम स्कोर केवल 79 है। इसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चिंता व्यक्त की है। और पढ़िए - IND vs AUS: गेंद फेंकने जा रहे थे Ashwin ,लाबुशेन ने हाथ दिखाकर रोका, अंपायर भी हो गए नाराज, देखें वीडियो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी कोहली को हर पारी में शानदार स्टार्ट मिला लेकिन वह उसे आगे नहीं ले जा सके। इंदौर में भारतीय टीम की दूसरी पारी के दौरान भी यही हुआ जब वे दो चौके लगातर शानदार लय में दिख रहे थे लेकिन बाद में कुहनेमैन का शिकार हो गए। कोहली के इस शतकों के सूखे को देखकर भारतीय फैंस के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉ भी हैरान हैं। और पढ़िए - IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने फतह किया इंदौर का किला, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह

माइकल वॉ ने कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने फॉक्स क्रिकेट पर कहा, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उनकी क्लास का खिलाड़ी बिना शतक के इतना लंबा चला गया है।""वह हाल ही में अच्छे संपर्क में रहा है, उसने एक दिवसीय क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी की है। मुझे पता है कि यह टेस्ट मैच क्रिकेट नहीं है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी पिछली तीन पारियों में संकेत मिले हैं कि वह वास्तव में काफी अच्छा खेल रहे हैं। उन्होंने ये भी कह कि "वह गेंद को मिडल कर रहा है, वह गेंद को अच्छी तरह से देख रहा है, और उसका बचाव मजबूत है। वह सिर्फ अजीबोगरीब गलतियां कर रहा है और यह उसके लिए महंगा साबित हो रहा है। उसके पास बहुत भाग्य नहीं है। वह एक गलती करता है और वह आउट हो जाता है।' और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---