IND vs AUS U19 World Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथ अफ्रीका के बेनोनी में अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यूज वाइबगेन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अंडर 19 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इससे पहले कोई भी टीम वर्ल्ड कप फाइनल में 253 रन का स्कोर बनाने में सफल नहीं हो पाई है। अगर भारत को छठा वर्ल्ड कप का खिताब उठाना है तो उसे इस आंकड़े को पार करना होगा। हालांकि भारत के लिए यह लक्ष्य पाना इतना आसान भी नहीं है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज इस टूर्नामेंट में कमाल की लय में दिखाई दे रहे हैं।
अंडर 19 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 253 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। लेकिन आपको बताते दें कि इससे पहले अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में 242 रनों का सफल रन चेज ही हो पाया है। यह कारनामा 25 साल पहले 1998 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। जिसके बाद से अब तक कोई भी टीम वर्ल्ड कप में 242 रनों से ऊपर के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई है। भारतीय फैंस के लिए यह आंकड़े जरूर डराने वाले हैं। लेकिन भारत की शानदार बल्लेबाजी 254 रन के टारगेट का पीछा करने का दम रखती है। हालांकि उसके लिए कप्तान उदय सहारन, सचिन धास और मुशीर खान को ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के खिलाफ संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी।
भारत ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में हराया था
भारत ने इससे पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 245 रनों का सफल रन चेज किया था। उस मैच में भारत के 34 पर 4 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान उदय सहारन और सचिन धास ने मैच जिताऊ पारी खेली थी। कुछ वैसा ही प्रदर्शन इन दोनों खिलाड़ियों से एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। वहीं वर्ल्ड कप 2024 में 2 शतक लगा चुके मुशीर खान से भी एक बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी।