नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया मुश्किल परिस्थितियों से जूझते हुए 163 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए, लेकिन मैच का सबसे बड़ा टॉकिंग पॉइंट कप्तान रोहित शर्मा का पुजारा और अक्षर को मैसेज भेजना रहा। 52वें ओवर के बाद कप्तान ने ईशान किशन के जरिए पुजारा को एग्रेसिव क्रिकेट खेलने का मैसेज भेजा तो बल्लेबाज ने भी थोड़ी ही देर में छक्का ठोक रोहित को खुश कर दिया। ये नजारा देख हर कोई दंग रह गया।
और पढ़िए - IND vs AUS: टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम
थोड़ा और आक्रामक होने की कोशिश करें
वहीं इससे पहले कमेंट्री बॉक्स में बैठे रवि शास्त्री और अजीत अगरकर भी रोहित की नाराजगी देख रोमांचित हो उठे। जैसे ही कैमरे ने रोहित और ईशान की बातचीत पर फोकस किया इधर रवि शास्त्री अगरकर से बोले- ट्रांसलेशन, ट्रांसलेशन अजीत अगरकर।" इसके बाद अगरकर ने ऑन-एयर कहा, "सांकेतिक भाषा आपको बताती है कि वह किशन को कुछ बताने की कोशिश कर रहा है। ये कि पुजारा को बताएं कि अगर बॉल पैर पर आ रही है तो थोड़ा और आक्रामक होने की कोशिश करें।" हालांकि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा- "मुझे नहीं लगता कि पुजारा बदलने वाला है।" लेकिन जैसे ही पुजारा ने छक्का ठोका शास्त्री गरजते हुए बोले- पुजारा आक्रमण पर।"
हालांकि पुजारा इसके बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। वे 57वें ओवर में नाथन लायन की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में 142 गेंदों में 5 चौके-1 छक्का ठोक 59 रन बनाए। हालांकि मेजबान भारत इंदौर टेस्ट में स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य ही दे पाया है। ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन इस लक्ष्य का पीछा करने उतरेगी।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें