IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज में कुल 4 टेस्ट खेले जाएंगे, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में विराट कोहली अहम हिस्सा हैं। यही वजह है कि विराट कोहली पर सबकी नजर होगी। इस सीरीज से पहले विराट कोहली ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह अपनी दिल की बातें कहते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोहलीसे एक सवाल पूछा जाता है कि ‘वह किस ऐतिहासिक महिला के साथ डिनर पर जाना चाहेंगे?’ इस सवाल पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट ने जो जवाब दिया, उसे सुनकर सभी हैरान हैं।
और पढ़िए –ICC T20 रैंकिंग में Suryakumar Yadav का धमाका…अपने नाम दर्ज कर लिया ये बड़ा रिकॉर्ड
आपको बता दें कि विराट कोहली महान सिंगर लता मंगेशकर के बहुत बड़े फैन हैं। हालांकि अब लता दीदी इस दुनिया में नहीं हैं। वह 6 फरवरी 2022 को इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। इससे पहले भी विराट कह चुके हैं कि वह अक्सर लता मंगेशकर के गाने सुनना पसंद करते हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें