TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

IND vs AUS: मैच शुरू होते ही रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने 5वें भारतीय खिलाड़ी 

IND vs AUS: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने लगभग 7 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में मैदान पर उतरते ही हिटमैन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित इस महा रिकॉर्ड को बनाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं. इसी के साथ वो दिग्गज सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के बेहद खास क्लब में शामिल हो गए हैं.

Rohit Sharma

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच की शुरुआत हो गई है. इस मुकाबले से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 7 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. पर्थ स्टेडियम में जैसे ही रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस रिकॉर्ड को बनाने वाले हिटमैन अब 5वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं. इससे पहले इस महा रिकॉर्ड को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया है. 

रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में बल्लेबाजी करने उतरते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैच खेल लिए हैं. वो ऐसा करने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 664 मैच खेले हैं. वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद विराट कोहली ने 551 मैच खेले हैं. इस लिस्ट में नंबर 3 पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम दर्ज है. धोनी ने 535 इंटरनेशनल मैच खेला है. इसके अलावा दिग्गज राहुल द्रविड़ ने भी 504 इंटरनेशनल मैच खेला है. रोहित शर्मा अब राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर जाना चाहेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ से विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2027 की भरी हुंकार! इशारों ही इशारों में करोड़ों फैंस को दी खुशखबरी

---विज्ञापन---

कमबैक मैच में फेल हो गए हिटमैन 

पर्थ में रोहित शर्मा लंबे समय के बाद कमबैक करने उतरे तो लेकिन उसे यादगार नहीं बना सके. 14 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर मैट रेनशॉ को कैच थे बैठे. अपने 500में मैच में हिटमैन बुरी तरह से फेल हो गए. रोहित के अलावा विराट कोहली और शुभमन गिल भी इस मैच में अच्छा नहीं कर सके. विराट कोहली तो अपना खाता नहीं खोल सके, वहीं शुभमन गिल 10 रन ही बना सके. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 8.5 ओवर में 25 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिए हैं. मैदान पर खबर लिखे जाने तक श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ में इस खिलाड़ी ने किया वनडे डेब्यू, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के हाथों से मिली कैप


Topics:

---विज्ञापन---