Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IND vs AUS: विश्व कप में हार के विलेन रहे सूर्यकुमार, फिर भी टी20 के बन गए कप्तान?

IND vs AUS: विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाना बड़ा सवाल बना हुआ है।

सूर्यकुमार यादव।
How Suryakumar Yadav Become Captain:भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। इस टीम की कमान भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि रुतुराज गायकवाड़ को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे फैंस नाराज हो गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस सूर्या को कप्तान बनाने पर सवाल खड़े कर रहे हैं। चलिए बताते हैं सूर्या के कप्तान बनने से फैंस क्यों हैं नाराज। ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, SKY कप्तान और रिंकू सिंह को मिली जगह

विश्व कप में फ्लॉप रहे सूर्या

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को एकतरफा हार मिली है। इस मुकाबले में कंगारू टीम ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है। इस हार के विलेन सूर्यकुमार यादव को बताया जा रहा है। इस विश्व कप में सूर्या का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था। सूर्या ने विश्व कप में कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 106 रन निकले हैं। फाइनल मुकाबले में भी जब भारतीय टीम को रनों की सख्त जरूरत थी, ऐसे मौके पर भी सूर्या के बल्ले से 28 गेंदों में 18 रन निकले थे, ऐसे में विश्व कप में हार के लिए सूर्यकुमार यादव को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए सूर्या को कप्तान बना दिया है। ये भी पढ़ें- IND vs AUS: संजू सैमसन को फिर किया नजरअंदाज, नहीं मिली जगह; सोशल मीडिया पर फैंस हुए नाराज

3 खिलाड़ी को छोड़कर बदल गई पूरी टीम

भारत की जो टीम वनडे विश्व कप खेली है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की टीम पूरी तरह से बदल गई है। वनडे विश्व कप टीम में शामिल 3 खिलाड़ियों को छोड़कर  बाकी सभी खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा ही तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो विश्व कप के भी हिस्सा थे और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी शामिल हैं।


Topics:

---विज्ञापन---