TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

‘मुर्गा नहीं बनना था इसलिए सिंगर बन गया’, बारिश के बीच सुरेश रैना ने सुनाए गाने, बताया दिलचस्प किस्सा

Suresh Raina Singer India vs Australia 2nd ODI: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में बार-बार बारिश ने खलल डाला। यहां भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से खूब रन बरसे, तो वहीं दूसरी ओर बादल भी बरस पड़े। हालांकि मैच का मजा खराब होने लगा तो भारतीय दिग्गज सुरेश रैना […]

IND vs AUS: Suresh Raina sang songs in commentary box
Suresh Raina Singer India vs Australia 2nd ODI: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में बार-बार बारिश ने खलल डाला। यहां भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से खूब रन बरसे, तो वहीं दूसरी ओर बादल भी बरस पड़े। हालांकि मैच का मजा खराब होने लगा तो भारतीय दिग्गज सुरेश रैना कमेंट्री बॉक्स में सिंगर बन गए। आकाश चोपड़ा और अमित मिश्रा के साथ मैच पर चर्चा करते हुए रैना सुरीले अंदाज में अचानक गाना गुनगुनाने लगे। इस दौरान उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया।

मुर्गा नहीं बनूंगा, गाना सुना दूंगा

सुरेश रैना ने किस्सा सुनाते हुए कहा- स्पोर्ट्स कॉलेज में हमारी रैगिंग होती थी, तो मुझे कई टास्क दिए जाते थे। मैं कहता था कि मुर्गा नहीं बनूंगा, गाना सुना दूंगा। इस तरह मैं सिंगर बन गया। रैना ने इस दौरान दर्शकों की डिमांड पर भी गाने सुनाए। उन्होंने मेरे नैना सावन भादों, पल-पल दिल के पास...जैसे गाने गुनगुनाए। वहीं अमित मिश्रा ने कहा कि रैना एक एल्बम में गाना गा चुके हैं। ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बाउंड्री लाइन तक पहुंच गए थे श्रेयस अय्यर, अंपायर ने दे दिया नॉटआउट, जानें कैच को लेकर MCC का नियम

'मेरठिया गैंगस्टर' के लिए गाना गा चुके हैं रैना 

बता दें कि सुरेश रैना साल 2015 में आई 'मेरठिया गैंगस्टर' फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड कर चुके हैं। सुरेश रैना ने बिटिया रानी और हौसला हाई रख जैसे गानों को अपनी आवाज दी है। सालभर पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वे गाना गुनगुनाते हुए नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने फॉलोअर्स से पूछा था कि क्या वह सिंगिंग में भी उतने ही अच्छे हैं जितना खेल के मैदान पर हैं। बता दें कि रैना अब विदेशी लीग्स में बल्लेबाजी का जौहर दिखाते नजर आते हैं। पिछले साल उन्होंने सितंबर में सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ये भी पढ़ें: 6,6,6,6, सूर्यकुमार यादव ने उड़ाईं कैमरून ग्रीन की धज्जियां, ठोक डाले लगातार 4 छक्के, देखें वीडियो 


Topics:

---विज्ञापन---