नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए मेहमान टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि बेंगलुरु के अलूर में तीन दिन के अभ्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक गेंदबाजी संयोजन पर फैसला नहीं किया है। गुरुवार को पहला टेस्ट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। इसके बजाय उन्होंने चारों स्पिनरों को नागपुर टेस्ट के लिए स्टैंडबाय पर रखा है।
20 विकेट लेने वाले गेंदबाज चुनेंगे
पैट कमिंस ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हमारे पास अंगुली, कलाई स्पिन, बाएं हाथ की गति के साथ बहुत सारे विकल्प हैं। हम स्पष्ट रूप से उन गेंदबाजों को चुनेंगे जो हमें लगता है कि 20 विकेट लेने वाले हैं, लेकिन हम इसे कैसे विभाजित करते हैं इसके बारे में अभी तक 100 प्रतिशत निश्चित नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया नागपुर पहुंचने पर ये फैसला लिया जाएगा कि किस गेंदबाजी आक्रमण के साथ मैदान में उतरना है। कमिंस ने कहा- एक बार जब हम नागपुर पहुंचेंगे तो देखेंगे। अच्छी बात यह है कि एश्टन एगर जैसा कोई हमारी पिछली टीम में था, स्वेपसन ने पिछले दो विदेशी दौरे खेले हैं, इसलिए थोड़ा अनुभव है। मर्फी पिछले दौरे में खेले थे। हमें लगता है कि ल्योन के साथ उस विभाग में हमें काफी समर्थन मिला।' ऑस्ट्रेलिया के पास ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ जैसे कुछ पार्ट टाइम गेंदबाज भी हैं।
औरपढ़िए -IND vs AUS: पहले टेस्ट में कौन होंगे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज? पैट कमिंस ने दिया ये जवाब
हमारे पास गेंदबाज चुनने के लिए विविधता
कमिंस ने कहा- ट्रेविस हेड वास्तव में अच्छी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। हमें चीजों को संतुलित करना होगा। हमारे पास गेंदबाज चुनने के लिए काफी विविधता है, लेकिन हमने अब तक किसी भी गेंदबाजी लाइन-अप को लॉक नहीं किया है। मिचेल स्टार्क के दूसरे टेस्ट से जुड़ने पर कमिंस ने कहा- मुझे लगता है कि कभी-कभी कुछ स्पिनरों के बारे में बात करते हुए आप भूल जाते हैं कि हमारे कई तेज गेंदबाज सभी परिस्थितियों में कितने अच्छे रहे हैं। यहां तक कि एससीजी की कुछ विकेटों में भी उनके लिए ज्यादा कुछ नहीं है, लेकिन तेज गेंदबाजों ने रास्ता खोज लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भी 19 साल में भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। भारत में उनकी आखिरी सीरीज जीत 2004 में हुई थी। देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम किस संयोजन के साथ मैदान में उतरती है।
औरपढ़िए -Team India में बन गए थे दो गुट? रोहित-विराट से रवि शास्त्री ने की थी ये बात