नई दिल्ली: इंदौर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने चौके-छक्के जड़कर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है तो वहीं टीम इंडिया अगले मैच में जीत दर्ज कर फाइनल के लिए रास्ता बनाना चाहेगी। इस करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर बड़ा बयान दिया। रोहित का कहना था कि ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों के खिलाफ भारत के बल्लेबाज बहादुर नहीं दिखे।
रोहित ने कहा कि दूसरी पारी में 27 गेंदों में 26 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने भारत के बाकी बल्लेबाजों को दिखा दिया था कि परिस्थितियों में कैसे बल्लेबाजी की जाती है। रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "जब आप इस तरह की पिचों पर खेल रहे होते हैं तो आपको श्रेयस अय्यर जैसी पारी की जरूरत होती है।" 'किसी को आगे बढ़ना होता है, किसी को गेंदबाजों को नीचे गिराना होता है। ऐसा हमेशा नहीं हो सकता है कि बल्लेबाज 100 रन, 90 रन, 80 रन बनाएंगे, आपको इस तरह का कैमियो खेलना होगा।' "यदि शीर्ष बल्लेबाजों में से एक बड़ा स्कोर प्राप्त कर सकता है, तो यह टीम के लिए एक प्लस पॉइंट है। जब आप पिच को जानते हैं आपको वहां जाकर अय्यर के तरीके से खेलने की जरूरत है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें