IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने जीत लिया है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से करारी मात दी। दूसरे दिन कंगारू 223 रनों की लीड का पीछा करते हुए मजह 91 रन पर ढ़ेर हो गए। इस तरह भारत ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के लिए दूसरे दिन स्पिनर्स जीत की चाबी बनकर उभरे। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 और जडेजा ने 2 विकेट चटकाए।
औरपढ़िए – ‘ऑस्ट्रेलिया वास्तव में कठिन और मजबूत’….जीत के बाद अश्विन ने दिया ये बड़ा बयान
ताश के पत्तों की तरह बिखर गई ऑस्ट्रेलिया टीम
नागपुर की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पानी भरते दिखे। जैसे ही बल्लेबाजों ने हाथ खोलने की कोशिश की वैसे ही भारतीय स्पिनर्स उन पर हावी हुए और एक के बाद एक पूरी टीम को ताश के पत्तों की तरह विखेर दिया। हम आपके लिए ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के सभी विकेटों का वीडियो लेकर आए हैं। देखिए...
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने 177 पर कंगारूओं को पहली पारी में बुक कर दिया। फिर भारत ने अपनी पारी में खेलते हुए 400 रन बनाए। तीसरे दिन टीम इंडिया के पास 223 रनों की लीड थी, अब ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और भारतीय स्पिनर्स हावी हो गए। अश्विन ने दूसरी पारी में 5 बल्लेबाजों का शिकार किया, जबकि जडेजा ने 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। 2 विकेट शमी ने भी चटकाए और 1 विकेट अक्षर पटेल के खाते में गया।
औरपढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें