IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे नागपुर टेस्ट में टॉड मर्फी ने टीम इंडिया पर शिकंजा कस लिया है। टॉड मर्फी ने टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले विराट कोहली को भी आउट कर दिया है। टीम इंडिया के चार विकेट गिरे हैं, ये सभी विकेट मर्फी ने अपने नाम किए।
इस तरह आउट हुए विराट कोहली
टॉड मर्फी को विराट कोहली ने 53वें ओवर में आउट किया। इस ओवर की पहली ही गेंद पर विराट के बल्ले से गेंद से ऐज लेकर सीधा विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई। हालांकि कैरी ने दूसरी बार में यह आसान कैच पकड़ा। इस तरह विराट कोहली को निराश होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
और पढ़िए – शतक ठोक Rohit ने दी कातिल मुस्कान, जडेजा-कोहली हुए फिदा, Smith ने दिया ये रिएक्शन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने दूसरे दिन लंच का खेल होने तक 4 विकेट गंवा दिए हैं। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा 87 रन बनाकर एक छोर संभाल हुए हैं। उन्होंने अभी तक 147 गेंद खेली हैं। उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। रोहित के साथ सूर्या क्रीज पर मौजूद हैं।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज