IND vs AUS Final Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। इस महामुकाबले से पहले विश्व विजेता के नाम को लेकर कई भविष्यवाणियां सामने आई हैं। इस पर भारतीय दिग्गजों का तो कहना लाजिमी था कि टीम इंडिया चैंपियन बनेगी। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया से भी दो ऐसी भविष्यवाणी आ गई हैं जिसमें भारत के ही तीसरी बार विश्व विजेता बनने की बात कही जा रही है।
किसने की भारत के जीतने की भविष्यवाणी?
भारत के कई पूर्व क्रिकेटर्स हरभजन सिंह, सुरेश रैना, गौतम गंभीर, सौरव गांगुली और इरफान पठान ने जहां टीम इंडिया के चैंपियन बनने की भविष्यवाणी की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच और शेन वॉटसन ने भी अब भारत के ही विश्व विजेता बनने की भविष्यवाणी कर दी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल बेवन ने भी टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले के लिए फेवरिट माना था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि, ऑस्ट्रेलिया के फाइनल जीतने की संभावनाएं कम हैं।
यह भी पढ़ें:- IND vs AUS: फाइनल से पहले खुला ऑस्ट्रेलिया की तैयारी का राज, शमी से निपटने के लिए बनाया खास प्लान!
टीम इंडिया टूर्नामेंट में अजेय
भारतीय क्रिकेट टीम अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अजेय है। टीम ने लीग स्टेज के सभी 9 मुकाबले जीते, फिर उसके बाद टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम लीग स्टेज में शुरुआती दो मैच हारी थी , फिर उसके बाद उसने भी लगातार आठ मुकाबले जीते हैं। ऐसे में दोनों टीमें इन फॉर्म हैं लेकिन भारत का घरेलू मैदान है और होम क्राउड का मनोबल होगा। इस कारण टीम इंडिया का पलड़ा खिताबी मुकाबले में भारी हो सकता है।
यह भी पढ़ें:- IND vs AUS Pitch: अहमदाबाद की पिच पर बड़ा अपडेट; फाइनल मैच की सतह तैयार, मुश्किल में पड़ेंगे कंगारू!20 साल पुराना बदला लेगा भारत!
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। इससे पहले 2003 में दोनों टीमें भिड़ी थीं जहां रिकी पोंटिंग की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को मात दी थी। अब 20 साल बाद टीम इंडिया के पास मौका है उस हार का बदला लेने का। समीकरण ठीक उसी वर्ल्ड कप जैसे बन रहे हैं, बस फर्क इतना है कि उस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया अंत तक अजेय रही थी। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अभी तक अजेय है।