Australia Made 4 Changes: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टी20 मैच का आयोजन क्वींसलैंड में हो रहा है. इस मैच के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं. इस टी20 श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई बदलाव हुए हैं. तीसरा टी20 खेलने के बाद ट्रैविस हेड एशेज की तैयारी करने के लिए सीरीज से बाहर हो गए. इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव होना तय था. हालांकि, उन्होंने एक या दो नहीं, 4 अलग-अलग चेंज किए हैं. ग्लेन मैक्सवेल की प्लेइंग 11 में वापसी हो चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में हुए बड़े बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि टीम में कुल 4 बदलाव देखने को मिले हैं. एडम जम्पा , ग्लेन मैक्सवेल, जोश फिलिप और बेन ड्वार्शुइस की टीम में एंट्री हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के धाक्कड़ ओपनर ट्रैविस हेड बाहर हो चुके हैं. इसके अलावा मिचेल ओवेन, सीन एबट और मैथ्यू कुह्नमैन का भी टीम से पत्ता कट चुका है. पहला मैच रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टी20 अपने नाम किया था. तीसरे में भले ही वो हार गए लेकिन अब वो चौथा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगे.
---विज्ञापन---
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: मिचेल मार्श, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शुइस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और एडम जम्पा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- स्मृति मंधाना से भी हसीन हैं उनकी ननद, सलमान-ऋतिक समेत बॉलीवुड सुपरस्टार्स के साथ कर चुकी हैं काम
क्या टीम इंडिया ने किया है कोई बदलाव?
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में भले ही चार बदलाव देखने को मिले हैं लेकिन टीम इंडिया ने एक भी चेंज नहीं किया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले टी20 मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. सूर्यकुमार यादव ने कोई चेंज नहीं किया और उसी कॉम्बिनेशन के साथ उतर रहे हैं, जो अच्छी बात है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया को World Cup जिताने वाली दीप्ति शर्मा को तगड़ा झटका, WPL ऑक्शन से पहले आई सबसे बुरी खबर