TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs AUS: गाबा में होगी चौके-छक्कों की बरसात या गेंदबाजों का होगा राज, जानिए कैसा रहेगा पिच का हाल

IND vs AUS Pitch Report: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला जाना है. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. चौथे टी-20 में टीम का प्रदर्शन जोरदार रहा था. इंडियन बॉलर्स के आगे कंगारू बल्लेबाजों ने बेहद आसानी से घुटने टेक दिए थे.

Gabba Stadium

IND vs AUS: गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर एक बार फिर टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही है. हालांकि, इस बार फॉर्मेट टी-20 वाला है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज के पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भिड़ेगी. इस ग्राउंड से टीम इंडिया की खास यादें जुड़ी हुई हैं.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. चौथे टी-20 में टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा था. खासतौर पर भारतीय बॉलर्स का जादू सिर जादू बोला था. दूसरी ओर, कंगारू टीम सीरीज का अंत बराबरी पर करना चाहेगी.

---विज्ञापन---

कैसी खेलती है गाबा की पिच?

ब्रिस्बेन के गाबा मैदान को तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. यह ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया की सबसे ज्यादा उछाल भरी पिचों में से एक माना जाता है. ओवरकास्ट कंडिशंस होने पर बॉल यहां खूब लहराती भी है. शुरुआती ओवरों में तो गाबा में बल्लेबाजी कर पाना बेहद मुश्किल काम होता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बुमराह को मिलेगा आराम? गाबा में इन ग्यारह धुरंधरों के साथ उतर सकते हैं कप्तान सूर्यकुमार

हालांकि, जो बल्लेबाज बैकफुट पर अच्छा खेलते हैं वो यहां की बाउंस वाली पिच पर दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं. आउटफील्ड भी इस मैदान की काफी तेज रहती है, जिसके चलते बल्लेबाज क्रीज पर सेट होने के बाद जमकर चौके-छक्के बरसाते हैं. यानी कुल मिलाकर आपको गाबा में बल्ले और गेंद के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलना तय है.

बुमराह को मिलेगा आराम?

जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में अब तक खेले गए चारों ही टी-20 मैच में नजर आए हैं. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिरी मुकाबले में उन्हें आराम दिया जा सकता है. बुमराह को अगर रेस्ट मिलता है, तो हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में चांस मिल सकता है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के तुरंत बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें बुमराह भी टीम का हिस्सा हैं. यही वजह है कि बुमराह को आराम देने के बारे में सोचा जा सकता है. शिवम दुबे के स्थान पर टीम फिट हो चुके नीतीश कुमार रेड्डी को भी अंतिम ग्यारह में खिलाने के बारे में सोच सकती है.

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल/संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे/नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह/हर्षित राणा.


Topics:

---विज्ञापन---