IND vs AUS: विराट कोहली (Virat Kohli) ने अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में न केवल अपने बल्ले से जलवा बिखेरा बल्कि मैच के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिससे लोग एक बार फिर उनकी तारीफ कर रहे हैं। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों को मैच के बाद अपनी जर्सी गिफ्ट की।
ख्वाजा-कैरी को मिली विराट की जर्सी
मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी हुई, जिसमें विराट कोहली को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। प्रेजेंटेशन सेरेमनी के बाद विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए नजर आए, इसी दौरान किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी को अपनी जर्सी गिफ्ट की। जिसका वीडियो बीसीसीआई ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
---विज्ञापन---
और पढ़िए – WTC 2023 Final: ओवल के महा-मुकाबले में तुरुप का इक्का बनेगा ये गेंदबाज, सिर्फ एक मैच खेलकर उड़ा दी थीं इंग्लैंड की धज्जियां
---विज्ञापन---
और पढ़िए – IND vs AUS: Steve Smith बोले-मैं थोड़ा बूढ़ा हो रहा हूं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने क्यों कही यह बात
विराट ने जर्सी पर दिया ऑटोग्राफ
इस दौरान विराट कोहली ने ख्वाजा और कैरी को जो जर्सी गिफ्ट की उस पर अपना अपना ऑटोग्राफ भी दिया। विराट कोहली का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि विराट कोहली की बॉन्डिंग ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से शानदार है, जिसका नाजारा मैच के दौरान भी कई बार देखने को मिला। विराट कोहली ने जब शतक पूरा किया तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ समेत कई खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया।
विराट ने खेली शानदार पारी
विराट कोहली अमहदाबाद टेस्ट में लंबे समय बाद फॉर्म में नजर आए, उन्होंने करीब 3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शानदार शतक लगाया। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(texashealthagents.com)