IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा कमाल की पारी खेली और 180 रन कूट डाले। हाालंकि वह अपने टेस्ट करियर के पहले दोहरे शतक से चूक गए। लेकिन ख्वाजा ने इस पारी के दम पर कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा और 2 बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं।
उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद की पिच पर 422 गेंदों का सामना करते हुए 180 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 21 चौके लगाए। ख्वाजा के सामने भारतीय गेंदबाज पस्त दिखे। इस पारी के दम पर वह भारत के खिलाफ सबसे लंबी टेस्ट पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही वह भारत में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं।
और पढ़िए -IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट बना गली क्रिकेट…गिल के छक्के से खो गई बॉल, चप्पल उतारकर टेंट में से ढूंढ़ लाया दर्शक, देखें वीडियो
1. सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले खिलाड़ी बने ख्वाजा
उस्मा ख्वाजा ने एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के रूप में भारत के खिलाफ सबसे लंबी टेस्ट पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अपनी पारी में कुल 422 गेंदें खेलीं। पारी के दौरान उन्होंने 393वीं गेंद का सामना करते ही ग्राहम यलोप का 44 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। यलोप ने 1979 में कोलकाता में 392 गेंदों का सामना करते हुए 167 रन बनाए थे।
एक पारी में सर्वाधिक गेंदों का सामना करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
ख्वाजा ने भारत में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में स्मिथ को पछाड़ा
उस्मान ख्वाजा भारतीय सरमजीं पर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने साल 2017 में 178 रनों की पारी खेली थी। अब ख्वाजा 180 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर डीन जोन्स हैं, जिन्होंने 1986 में 210 रन बनाए थे। वहीं दूसरे नंबर पर मैथ्यू हेडन हैं, जिन्होंने 2001 में 203 रनों की पारी खेली थी।
भारत में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
उस्मान ख्वाजा ने ग्रीन के साथ मिलकर तोड़ा 63 साल पुराना रिकॉर्ड
उस्मान ख्वाजा ने कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर भारतीय सरजमीं पर 208 रनों की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप के दम पर उन्होंने 63 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। 63 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय सरजमीं पर नार्म ओ'नील और नील हार्वे की जोड़ी ने मुंबई में 207 रनों की साझेदारी की थी। 208 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को ग्रीन-ख्वाजा की जोड़ी ने तोड़ दिया है।
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें