IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट 9 मार्च से अमहदाबाद में खेला जाएगा। WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतना होगा। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चलना भी बहुत जरूरी है। खास बात यह है कि रोहित के निशाने पर इस टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी है।
21 रन बनाते ही पूरे होंगे 17 हजार रन
अगर रोहित शर्मा इस टेस्ट में 21 रन बनाते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें कि रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे करने से महज 21 रन दूर हैं, यानि अगर रोहित इंदौर टेस्ट में 45 रन बनाते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
और पढ़िए -PSL 2023: Martin Guptill ने ताबड़तोड़ अंदाज में कूटे 86 रन, छक्के देख तालियां बजाते रहे Hafeez, देखें
अगर रोहित शर्मा को चौथे टेस्ट में अपनी टीम को जीत दिलानी है तो उन्हें भी एक बड़ी पारी खेलनी होगी। रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक बनाया था, लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला खामोश है। ऐसे में फैंस रोहित से चौथे टेस्ट में भी बड़ी पारी खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे हैं। जबकि चौथे टेस्ट में अगर टीम इंडिया जीतती है तो वह विश्व टेस्ट चैपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें