IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दूसरे दिन के दूसरे सेशन में चाय तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 409 रन बना लिए हैं। भले ही टीम इंडिया इस मुकाबले में प्रेशर में दिख रही है, लेकिन हरफनमौला रवींद्र जडेजा मैदान पर खेल का आनंद ले रहे हैं।
इसी दौरान गली में खड़े जडेजा ने मजेदार अंदाज में सॉफ्ट सिंग्नल आउट दिया और फैसले के लिए थर्ड अंपायर कॉल दिया। जडेजा का ये फनी अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि विकेटकीपर श्रीकर भारत बल्लेबाज के आगे पिच पर आ गए। वह विकेट के लिए अपील कर रहे थे।
और पढ़िए -IND vs AUS: विराट कोहली ने बनाया ‘तिहरा शतक’, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK), रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश
ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें