IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया हाथों टीम इंडिया को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। जिससे टीम इंडिया का फिलहाल विश्व टेस्ट चैपिंयनशिप में पहुंचने का रास्ता थोड़ा मुश्किल हो गया है। वहीं भारतीय टीम की हार पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक ट्वीट किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वसीम जाफर ने शेयर किया वीडियो
वसीम जाफर ने अमिताभ बच्चन की फिल्म का वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ कहते हुए नजर आ रहे हैं 'हमारे और आपके बीच जो खेल शुरू हुआ है, वो थोड़ी देर के लिए रुक गया है। लेकिन खेल जब फिर से शुरू होगा तो मोहरे हम उसी जगह से उठाएंगे, जहां अभी हम खड़े हैं।' जाफर का फनी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं जाफर ने ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट की तारीफ भी की।
और पढ़िए - IND vs AUS: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के सामने क्यों पस्त हो गई भारतीय टीम ? यहां जानें हार के 5 बड़े कारण
टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 78 रन बना लिए। जिससे उसे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी क्योंकि टीम इंडिया ने महज 76 रनों का टारगेट ऑस्ट्रेलिया को दिया था। जिसे कंगारू टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।
सीरीज 2-1 पर पहुंची
अब तक टीम इंडिया दोनों टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे चल रही थी, लेकिन अब टीम इंडिया ने तीसरा टेस्ट हार चुकी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में जोरदार वापसी की है। अब सीरीज 2-1 पर पहुंच गई है। जिससे चौथा और आखिरी टेस्ट सबसे ज्यादा अहम हो गया है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें