IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत इंदौर में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहले सेशलन में ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट निकालकर उनसे 197 पर आलआउट किया था। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की हालत खस्ता हो गई है।
पुजारा ने बनाए सबसे ज्यादा 59 रन
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा 59 रन बनाकर आउट हो गए हैं, उन्हें नाथन लायन ने स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। पुजारा एक ऐसे बल्लेबाज रहे, जो ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स को खेल पाए। उन्होंने 142 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 59 रन बनाए। हालांकि बाद में नाथन लायन ने उनका शिकार कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन 57वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर पुजारा के बल्ले से ऐज लेकर बॉल निकली, जिसे स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ ने डाइव लगाकर लपक लिया। यह कैच देख सभी हैरान रह गए। स्टीव स्मिथ ने दांयी साइज गोता लगाया और एक हाथ से अद्भुत कैच पकड़ लिया। लिहाजा पुजारा निराश होकर पवेलियन लौटे।
इंदौर टेस्ट लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। फिर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 197 पर रोक दिया था। 88 रनों की लीड का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 163 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के पास अब 75 रनों की लीड हो गई है। क्रीज पर आखिरी जोड़ी के रूप में अक्षर पटेल 15 जबकि मोहम्मद सिराज 0 रन बनाकर नाबाद हैं।
और पढ़िए - IND vs AUS: टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें